इटली में पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या में 19.3% का इज़ाफ़ा हुआ और मरने वालों की संख्या 2.158 हो गई. बीते सोमवार को Civil Protection Agency ने ये जानकारी दी.


India Today की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित यूरोपियन देश इटली है.  

France 24

WorldoMeter के डेटा के मुताबिक़, इटली में कोरोना वायरस के कुल, 27,980 केस सामने आये हैं और इनमें से 2,749 लोग ठीक हो चुके हैं. 

News18

Daily Mail की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर इटली के हालात यूं ही बिगड़ते रहे तो 80 से ज़्यादा उम्र वाले लोगों का इलाज नहीं किया जाएगा और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया जाएगा. Civil Protection Officials की मानें तो अगर इंटेनसिव केयर ट्रीटमेंट के लिए मरीज़ों की संख्या बढ़ी तो ऐसे क़दम उठाने पड़ेंगे.


इटली के डॉक्टर्स ने पहले ही बताया था कि वो ये निर्णय ले रहे हैं कि कौन जिएगा और कौन नहीं.