1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है. हर साल की तरह इस साल भी हज़ारों की संख्या में भक्त बाबा बर्फ़ानी के दर्शन को पहुंच रहे हैं.  

jagranjosh

अमरनाथ यात्रा हमेशा से ही बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. हर साल श्रद्धालुओं को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए, ये कठिन यात्रा पूरी करनी होती है. इस दौरान वहां भक्तों की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी के जवान मोर्चा संभाले रहते हैं. वो हर कदम पर भक्तों के साथ होते हैं. 

tripsontrack

दरअसल, गुरुवार को श्रद्धालुओं का एक दल बलताल के दुर्गम रास्ते से गुजर रहा था. अचानक भूस्खलन के चलते रास्ते पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. इसके बाद सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान ने तुरंत मोर्चा संभाला और चट्टान की तरह पत्थरों के आगे खड़े हो गए. जवान अपनी जान की परवाह किये बिना ही यात्रियों को वहां से सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे.  

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद हर कोई इन जवानों के जज़्बे को सलाम कर रहा है-