इंडियन आर्मी दुश्मनों से लड़ने के साथ ही प्राकृतिक आपदा की घड़ी में भी हमारी मदद करने को तैयार रहती है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले से भारतीय आर्मी के इसी फ़ौलादी जज़्बे की एक ख़बर आई है. यहां आईटीबीपी के जवानों ने एक घायल महिला को पैदल स्ट्रेचर पर 40 किलोमीटर का सफ़र तय कर उसे अस्पताल पहुंचाया है.
दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण वहां के लोगों को भूस्खलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के पिथौरागढ़ ज़िले में भी भारी बारिश ने ख़ूब तबाही मचाई है. सड़कें टूट गई हैं और कई नदी-नालों में बाढ़ आ गई है.
इसलिए वहां के ग्रामीण इलाके शहरों से कट गए हैं. ज़िले के लापसा गांव की एक महिला पहाड़ी से गिर कर बुरी तरह घायल हो गई थी. सड़कों के तबाह हो जाने के चलते उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. 6 दिन बीत चुके थे और महिला को अस्पताल पहुंचाना ज़रूरी था.
इसकी जानकरी जब इंडियन आर्मी के जवानों को लगी तो उन्होंने तुरंत कुछ लोगों की टीम गठित की. ये टीम पैदल स्ट्रेचर पर उस महिला को लेकर मुनस्यारी की सड़क तक पहुंची. इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने पहाड़, नदी-नाले और भूस्खलन वाले क्षेत्र जैसी कई बाधाओं को पार किया. उन्होंने 40 किलोमीटर का ये सफ़र 15 घंटे में तय किया. इसके बाद महिला को मुनस्यारी के अस्पताल में पहुंचाया जा सका.
#WATCH: ITBP jawans travelled 40-km on foot for 15 hours carrying an injured woman on a stretcher from a remote village, Lapsa to Munsyari in Pithoragarh, Uttarakhand yesterday. During this journey, they crossed flooded nullahs & landslide-prone areas: ITBP pic.twitter.com/kTycp5IizR
— ANI (@ANI) August 23, 2020
भारतीय सेना के इन जांबाज़ जवानों का एक वीडियो एनएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. लोग इस पर सेना की तारीफ़ करते दिखे:
— *मी_सलिल* (@Me_Saleel) August 23, 2020
Salute 🙏
— WITTY 2.0 (@thewittydoctor) August 23, 2020
बहुत ही सराहनीय कार्य 🙏
— अब्दुल कादिर (@Abdulkadir_up) August 23, 2020
जय हो
We all shld appreciate d effort of our forces, instead of politising it, Iam sure d people who r blaming govts for this, hv nrv visited uttrakhand once, in these remote areas and as a whole UK is a developing state, d infrastructure & roads are getting develop in imence speed.
— Abhimanu Sharma (@abhi_piscean) August 23, 2020
Kudos to the officers. It also shows the plight of rural India. Lack of connectivity by roads, no hospitals, schools etc..we see story after story of heroism; what we really need is infrastructure. Not familiar with the area, but no medvac?
— wear mask.. save lives (@chinu77) August 23, 2020
Proud of these @ITBP_official jawans
— Pony Tales🇮🇳 (@KhamanDhokIa) August 23, 2020
However, ashamed there was no assistance facility except for them to have carried her on foot for 15 hrs.
They are being put through this when all that was needed was a chopper!
Also, woman’s health may have gone worse with delay!
Commendable work done by ITBP soldiers. But can we not arrange a helicopter for these emergencies? The government should equip the NDRF with more rescue helicopters.
— Arvind 🇮🇳 (@arvindjayaswal1) August 23, 2020
@ITBP_official You are real hero and great who is doing their job with honestly in difficult situations without any excuse for nation.
— Saurabh Shukla (@Saurab698) August 23, 2020
🙏🙏🙏
ग़ौरतलब है कि महिला की तबियत अब पहले से बेहतर है. फ़िलहाल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.