ITC ने बीते मंगलवार दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट लॉन्च की. ITC ने अपने Fabelle Brand के तहत ये चॉकलेट लॉन्च की.
इस चॉकलेट की क़ीमत 4 लाख 30 हज़ार रुपये प्रति किलो है. Fabelle Exquisite Chocolate ने ‘Trinity Truffles Extraordinaire’ नाम से लिमिटेड एडीशन चॉकलेट लॉन्च की है.
ADVERTISEMENT

अपनी क़ीमत की बदौलत ये चॉकलेट Guninness World Record में अपना नाम भी दर्ज कर चुकी है.

इस चॉकलेट को फ़्रांस के Michelin Star Chef Philippe Conticini और Fabelle के Master Chocolatier ने मिलकर बनाया है.

ADVERTISEMENT
इस चॉकलेट को हैंडमेड लकड़ी के बॉक्स में दिया जाएगा. हर बॉक्स में 15 Truffle होंगे.
कमेंट में बताओ, ख़रीदोगे या नहीं.