ब्रांड प्रमोशन और एडवरटाइज़िंग के नाम पर सालों से एड कंपनियां ऊल-जुलूल चीज़ों के साथ सेक्स परोसती आ रही हैं. कई बार इन एडवरटाइज़मेन्ट्स को देख कर ऐसा लगता है कि इनका मकसद सिर्फ़ और सिर्फ़ अपना प्रोडक्ट्स बेचना है. इसके चलते बेशक महिलाओं की छवि क्यों न ख़राब हो!

अब जैसे हैदराबाद के Hitec City के Ohri Restaurant का ही किस्सा देख लीजिये, जिसने अपने मेन्यू में ‘आइटम बम’ नाम से Shakes को शामिल किया हुआ था. ‘आइटम बम’ के तहत परोसे जाने वाले Milkshakes के नाम किम कार्दशियन, शकीरा, कटरीना कैफ़ और सोनाक्षी सिन्हा थे.

thenews

रेस्टोरेंट किस मानसिकता के साथ Milkshakes को लोगों के बीच परोस रहा था, वो खुले तौर पर जग-ज़ाहिर है.

इस बारे में जब एक न्यूज़ चैनल ने रेस्टोरेंट मालिक से बात करने की कोशिश की, तो पहले वो बात को टालते हुए दिखाई दिए. आखिर में उन्होंने ये कह कर बात को ख़त्म करने की कोशिश की कि ‘नाम में क्या रखा है?’

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि महिलाओं का इस्तेमाल करके कोई होटल या रेस्टोरेंट मुनाफ़ा कमाने का सपना देख रहा हो. एक साल पहले भी दिल्ली के हौज़ खास विलेज में एक रेस्टोरेंट अपने साइन बोर्ड पर ‘We don’t serve women. You must bring your own.’ लिख कर विवादों में आ गया था.