बीती 10 जुलाई को कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. ये हमला और घातक हो सकता था अगर बस ड्राइवर सलीम मिर्ज़ा सूझबूझ न दिखाता और बस को आर्मी कैम्प तक न ले जाता. सलीम की हिम्मत की चारों तरफ़ वाह-वाही हो रही है. इसी बीच उसके हौसले अफ़ज़ाई के लिए जम्मू कश्मीर सरकार और Shri Amarnathji Shrine Board (SASB) ने मंगलवार को अलग-अलग कुल पांच लाख रुपये इनामी राशि की घोषणा की है. ये इनाम सलीम की सूझबूझ और हिम्मत के लिए है, जिसकी वजह से कई लोगों की जान बच सकी.

इसके अलावा राज्य सरकार ने दुर्घटना में जान गवा चुके श्रद्धालुओं के परिजनों को छह-छह लाख रुपये मुआवज़े का ऐलान किया. जिन्हें गंभीर चोट आई हैं, उन्हें दो-दो लाख और जिन्हें छोटी-मोटी चोट आई है, उन्हें एक-एक लाख रुपये मुआवज़े का ऐलान किया गया है.

राज्यपाल ने भी हमले में जान गवा चुके श्रद्धालुओं के परिजनों को पांच-पांच लाख, गंभीर रूप से चोटिल लोगों को डेढ़-डेढ़ लाख और जिन्हें छोटी चोट आई है, उन्हें 75-75 हज़ार रुपये का ऐलान किया.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की देख-रेख में बैठी राज्य कैबिनेट ने सलीम मिर्ज़ा को तीन लाख रुपये सैंक्शन कर दिए. राज्यपाल एन. एन. वोहरा, जो कि SASB के चेयरमैन भी हैं उन्हेंने भी सलीम के लिए दो लाख रुपये इनाम के तौर पर घोषित किया है.

कैबिनेट ने वित्त विभाग को ये काम जल्द से जल्द करने के आदेश दिए हैं. 

Source- Hindustan Times