न्यूज़ीलैंड में Coronavirus Preventive Measures से कोई नहीं बच सकता, स्वयं यहां की प्रधानमंत्री भी नहीं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां की प्रधानमंत्री Jacinda Ardern को एक कैफ़े ने वापस लौटा दिया. Ardern ने ही सोशल डिस्टेंसिंग नियम बनाये थे और उन्हीं के नियमों का पालन करते हुए एक कैफ़े ने उन्हें वापस लौटा दिया.

Ardern और उनके पार्टनर Clarke Gayford और कुछ दोस्तों को Wellington के एक कैफ़े ने बीते शनिवार वापस भेज दिया क्योंकि उस कैफ़े की सरकार द्वारा तय की गई कस्टमर्स की तय सीमा पूरी हो चुकी थी.
न्यूज़ीलैंड ने बीते गुरुवार को लॉकडाउन में राहत देते हुए कैफ़े दोबारा खोलने का निर्णय लिया लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का सख़्ती से पालन को अनिवार्य रखा. इन नियमों के मुताबिक़ कैफ़े और रेस्त्रां में दो टेबल के बीच दूरी बनाकर रखनी थी और कस्टमर्स को बैठे रहना था.
एक ट्वीटर यूज़र ने लिखा,
‘Jacinda Ardern को Olive में ऐन्ट्री नहीं मिली क्योंकि रेस्ट्रां भर चुका था.’
Omg Jacinda Ardern just tried to come into Olive and was rejected cause it’s full. 💀
— Joey 🧜🏻♂️ (@reinvention) May 15, 2020
The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार, रेस्त्रां के मालिक ने बताया कि Ardern के लिए कोई छूट नहीं थी. कुछ देर बाद जब एक टेबल खाली हुआ तब उन्हें बुलाया गया. Ardern और उनके साथियों को अन्य कस्टमर्स की तरह ही ट्रीट किया गया.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़