पढ़ने-लिखने के लिये न कोई सही समय होता है और न सही उम्र. अब जैसे झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो को ही देख लीजिये. 10वीं पास महतो ने 11वीं क्लास में एडमिशन लिया है.
यही नहीं, उन्होंने एडमिशन लेते समय अपने कद का फ़ायदा नहीं उठाया. महतो बोकारो नावाडीह के देवी महतो इंटर कालेज में एडमिशन लेने के लिये सभी छात्रों की तरह लाइन में लगे. अपना नबंर आने पर उन्होंने एडमिशन फ़ॉर्म भर कर जमा किया. इतना ही नहीं, वो मीडिया के सामने अपनी 10वीं की मार्कशीट दिखाने में भी नहीं हिचके. 53 साल के मंत्री ने इस उम्र में अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरा करने का निर्णय लिया.
स्वयं में सुधार करके शुरुआत कर रहा हूँ।
— Jagarnath Mahto (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) August 10, 2020
मैट्रिक पास करने के बाद, परिस्थितियों ने मुझे शिक्षा से दूर किया था…आज उसी दूरी को पाटने की अभिलाषा ने प्रेरित किया है..
इंटरमीडिएट के शिक्षा हेतु , मैंने अपना नामांकन #देवीमहतो_इंटर_कॉलेज_नावाडीह में किया है। pic.twitter.com/YwUXF6oklT
इस उम्र में पढ़ाई का निर्णय क्यों?
अगर मंत्री जी अब पढ़ सकते हैं, तो आप क्यों नहीं?
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.