चाहे क्रिकेट की पिच हो या हॉकी का मैदान, इंडिया के हर मैच के दौरान ‘जय हो’ की धुनें सुनाई दे ही जाती है. आज ये गाना विश्व मंच पर हिंदुस्तानियों की पहचान बन गया है, जिसे दुनिया भर के देश अपनी-अपनी तरह से सेलिब्रेट करते हुए दिखाई देते हैं.

‘जय हो’ गाने की यही धुन सोमवार की सुबह Buckingham Palace के पास सुनाई दी. इसे Grenadier Guards के बैंड ने इंडो-ब्रिटेन कल्चर ईयर समारोह के दौरान बजाया. इस मौके पर ब्रिटेन के सबसे पुराने हिंदुस्तानी रेस्टोरेंट के शेफ़ वीरास्वामी ने रॉयल किचन को हिंदुस्तानी खाने की खुशबू से महकाया.

इस समारोह में फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली भी मौजूद थे. इसके अलावा कपिल देव, कटरीना कैफ़, अनुष्का शंकर और Rio Ferdinand जैसे सेलेब्स भी मौजूद थे.