डेरा सच्चा सौदा के मुखिया और रेप के जुर्म में सज़ायाफ़्ता गुरमीत राम रहीम सिंह ने जेल में ‘अच्छे बरताव’ के आधार पर पेरोल की गुहार लगाई है.  

Mid-Day

रोहतक के सोनरिया जेल के सुप्रिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस अच्छे व्यवहार के आधार पर सोमवार को राम रहीम के पेरोल की सिफ़ारिश की है.  

राम रहीम ने 21 जून को पेरोल की गुहार लगाई है और ‘खेती के कार्य’ के लिए जेल से बाहर जाना चाहते हैं.  

राम रहीम ने अपने दो फ़ॉलोवर्स के साथ बलात्कार किया था. पहला आरोप साल 2002 में सामने आया था, जब एक साध्वी ने पत्र लिखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को इसके बारे में सूचित किया था.  

हरियाणा के मंत्री के. एल. पनवर ने ANI से बातचीत में कहा, ‘सभी दोषी 2 साल की सज़ा के बाद पेरोल के हक़दार हो जाते हैं, अगर उनका व्यव्हार अच्छा हो. लोकल पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट में सुप्रिटेंडेंट ने इसका ज़िक्र किया है. वो कमिश्नर के पास जाएंगे, वो उसकी जांच करेंगे, फ़िर फ़ैसला लिया जाएगा.’