इन दिनों हिमाचल प्रदेश स्थित ‘अटल टनल’ पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ये भारत की सबसे ऊंची और लंबी हाईवे टनल है और इसे लेकर एक ताज़ा ख़बर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रविवार टनल के अंदर यातायात को बाधित करने के जुर्म में पुलिस ने 15 लोगों को अरेस्ट किया है. इस दौरान पुलिस ने दो वाहनों को जब्त करते हुए 8 लोगों पर 40 हज़ार रुपये का ज़ुर्माना लगाया है.
मामले को लेकर कुल्लू के SP गौरव सिंह ने बताया कि पर्यटक सुरंग के अंदर गाड़ी रोक कर नाच-गाना कर रहे थे. इसके साथ ही फ़ोटो भी खींच रहे थे. पर्यटकों की इसी हरक़त की वजह से यातायात बाधित हुआ. मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 7 पर्यटकर दिल्ली के थे. इन सभी पर पुलिस ने IPC की धारा 188 और धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी क्लिप
Irresponsible tourists at atal tunnel Manali pic.twitter.com/whYcoF9UIq
— Siddharth Bakaria (@Sidbakaria) December 28, 2020
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अक्टूबर में अटल सुरंग का उद्घाटन किया था, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर बनाई गई है. दो महीने के अंदर ही टनल पर हुए हंगामे को देख कर लगता है. हम हिंदुस्तानी किसी भी अच्छी चीज़ के क़ाबिल नहीं हैं.