पब्लिक बाथरूम… हमारे देश में महिलाओं के लिए ये नाइटमेयर से कम नहीं है. तमाम कोशिशों के बावजूद देशभर में पब्लिक टॉयलेट्स की सूरत नहीं बदली है. कारण भी लोग ही हैं. लोग हल्का होने जाते हैं तो साफ़ टॉयलेट खोजते हैं पर हल्का होने के बाद साफ़-सफ़ाई में यक़ीन नहीं रखते! 

गंदगी के कारण ज़्यादातर लोग पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से बचते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जापान के एक आर्किटेक्ट ने ये सूरत बदलने की ठानी और एक ऐसा टॉयलेट बना डाला जो पारदर्शी है. 

CNN

अरे नहीं नहीं ये टॉयलेट पूरी तरह से निजता सुनिश्चित करती है. जब कोई बंदा टॉयलेट का दरवाज़ा बंद करता है तो ये Transparent से Opaque हो जाता है.  

UPI

ट्रांसपैरेंट दीवारों और दरवाज़ों से ये भी पता चल जाएगा की किसने गंदगी की. इस प्रोजेक्ट के पीछे Tokyo Toilet Project का हाथ है.  

है न कमाल का आईडिया?