जापान एक ऐसा देश है, जहां कम ही लोग शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. करियर और विकास की जद्दोजहद में जापानी रिलेशनशिप्स को ज़्यादा तवज्जो नहीं देते हैं. अगर शादी कर रहे हैं तो ऐसी उम्र में जब बच्चे नहीं हो सकते हैं. इस वजह से जापान की जन्म दर कम रही है. इसके लिए जापान सरकार ने एक अनोखा रास्ता निकाला है. 

brideandbreakfast

Japan Today की रिपोर्ट के अनुसार,

लोगों को शादी करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, जापानी सरकार नवविवाहित जोड़ों को 600,000 येन (4.2 लाख रुपये) देगी, जिससे वो अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत कर सकें. 
eastasiaforum

ये राशि नवविवाहित जोड़ों को घर का किराया देने और अन्य ख़र्चों में मदद करेगी. पॉलिसी के अनुसार, विवाह की तारीख़ के अनुसार दोनों पति-पत्नी की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए और दोनों की आय 5.4 मिलियन येन यानि 37 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

जापान में 281 नगर पालिकाओं ने इस अनोखी पहल को अब तक अपना लिया है.