जापान के ओसाका में एक फ़िल्म थियेटर हमेशा के लिए बंद होने वाला था. बंद होने से पहले जो आख़िरी फ़िल्म यहां दिखाई गई वो थी आमिर ख़ान की ‘3 Idiots’. आख़िरी बार जब इस थियेटर में प्रोजेक्टर चला तो शो हाउसफ़ुल था. 


ट्वीट करके थियेटर के आख़िरी शो की जानकारी दी गई 

India Today

‘Fuse Line Cinemas का लास्ट शो, दोपहर के 3:30 बजे. सब ठीक होगा. 131 गेस्ट! ये हाउसफ़ुल है! शुक्रिया!’ 

एक रिपोर्ट के अनुसार, 2009 में आई ‘3 Idiots’ 2013 में जापान में रिलीज़ की गई. आमिर ख़ान, आर.माधवन, शर्मन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी, ओमी वैद्य की ये फ़िल्म यहां काफ़ी पसंद की गई. 


‘3 Idiots’ ने दुनियाभर में 395 करोड़ कमाए थे. फ़िल्म का एक गाना देखिये और पुरानी यादें ताज़ा करिए 

https://www.youtube.com/watch?v=S-LltgOtFSg