गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 112 साल 344 दिन के चित्तेसु वतनबे को विश्व के सबसे बुज़ुर्ग जीवित पुरुष व्यक्ति के ख़िताब से नवाज़ा है. 1907 में उत्तरी जापान के निगाता में पैदा हुए चित्तेसु वतनबे को बुधवार को शहर के एक नर्सिंग होम में ये ख़िताब मिला. 

पिछले रिकॉर्ड-धारक, मासाजो नोनाको, जो कि एक जापानी ही थे उनकी मृत्यु पिछले महीने ही हुई थी. विश्व की सबसे बुज़ुर्ग जीवित व्यक्ति भी जापान की 117 वर्षीय केन तनाका है. 

news18

वतनबे ने एग्रीकल्चरल स्कूल से स्नातक किया है और फिर ताइवान चले गए. वहां वो 18 साल तक रहे. 

उन्होंने मित्सु नाम की एक महिला से शादी की और उनके पांच बच्चे हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के अंत के बाद, वतनबे निगाता वापिस लौट आए. यहां आकर उन्होंने रिटायर होने तक एक सरकारी नौकरी की.

अपनी लम्बी उम्र के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि, ‘ग़ुस्सा मत करो और मुस्कुराते रहो.’