प्यार’ जात, धर्म, ऊंच, नीच, लिंग, शक्ल, सूरत नहीं देखता. लेकिन अब ‘प्यार’ ने ‘इंसान’ भी देखना बंद कर दिया है क्योंकि एक जपानी इंसान कॉकरोच के प्यार में पड़ गया था!

आपने जपान के कुछ किस्से सुने होंगे जहां लोग अपने रोबोट से प्यार और शादी कर रहे हैं, बात अब और आगे बढ़ गई है. जपान में 25 वर्षीय Yuta Shinohara की प्रेम कहानी चर्चा में है. Yuta के अनुसार वो एक साल तक अफ़्रीका के एक Lisa नाम की कॉकरोच को डेट कर रहे थे.

Yuta Shinohara ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें प्रकृति और कीड़ों से प्यार है. Lisa को वो अपना पहला प्यार मानते हैं. Yuta खुलेतौर पर कहते हैं कि उन्होंने अपनी इमैजिनेशन में Lisa के साथ सेक्स करने का भी सोचा है.

अब तक आपने इस प्रेम कहानी का फ़र्स्ट हाफ़ जाना है. सेकेंड हाफ़ में Lisa की मौत हो जाती है और उसके बाद Yuta ने जो किया वो और भी ज़्यादा चौंकाने वाला है. 

Yuta और Lisa मरने के बाद भी एक दूसरे से अलग न हों, इसलिए Yuta ने कॉकरोच Lisa को खा लिया, ताकि Lisa उसके शरीर के भीतर मौजूद रहे.

और आपको लगा कि आपकी प्रेम कहानी सबसे अलग, सबसे जुदा है!

Article Source: indianexpress