दुनिया भर में आइसक्रीम को बड़े चाव से खाया जाता है, लेकिन इन आइसक्रीम्स के साथ एक समस्या होती है, जिससे अक्सर लोगों को जूझना पड़ता है. दरअसल, इन्हें जैसे ही किसी कंटेनर से निकाल कर परोसा जाता है, उसी समय से ये पिघलना शुरु हो जाती हैं. यही कारण है कि ज़्यादातर लोग अपनी आईसक्रीम को जल्दी-जल्दी ख़त्म करना ही पसंद करते हैं. लेकिन अब आप चाहें तो अपनी आईसक्रीम को इत्मीनान से खा सकते हैं.
जापान के कानाज़ावा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक ऐसा तरीका खोज निकाला है, जिससे आपकी आइसक्रीम सामान्य तापमान में तीन घंटों तक भी नहीं पिघलेगी. दरअसल आईसक्रीम के Melting Point को बढ़ाकर ये प्रयोग किया गया है. रिसर्चर्स ने टेस्टिंग के लिए आईसक्रीम पर गर्म हवा का इस्तेमाल किया, इसके अलावा हेयरड्रायर का भी पांच मिनटों तक इस्तेमाल किया गया लेकिन आइसक्रीम तब भी नहीं पिघली.
कानाज़ावा यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर तोमिहिसा ओटा के मुताबिक, आइसक्रीम में Polyethnol लिक्विड इंजेक्ट कर दिया जाता है. ये लिक्विड स्ट्राबेरी से निकलता है और ये पानी और तेल को एक-दूसरे से अलग होने से रोकता है. इसी वजह से आइसक्रीम ज़्यादा देर तक अपने शेप में रह पाती है.
उन्होंने कहा कि जिस भी आइसक्रीम में इस तरह का लिक्विड होगा, उन्हें पिघलाना बेहद मुश्किल होगा और इन्हें पिघलने में सामान्य से ज़्यादा समय लगेगा. इन पर तापमान का भी कोई असर नहीं होता और ये चॉकलेट, वनीला और स्ट्रॉबेरी फ़्लेवर में उपलब्ध है.