हर शख़्स की ज़िंदगी में उसका जन्मदिन एक ख़ास दिन होता है. केक काटना, पार्टी करना और बढ़िया खाने के साथ सेलिब्रेशन लाज़मी होता है. लेकिन जब उम्र 60 बरस के पार हो जाए, फिर तो ये ख़ास दिन भी मन में चुभन पैदा करने लगता है. बढ़ती उम्र के साथ क़दम छोटे पड़ने लगते हैं. हालांकि, कुछ लोग हैं, जिनके लिए उम्र वाकई में बस एक नंबर से ज़्यादा कुछ नहीं होती. 62 वर्षीय जसमेर सिंह संधु भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं, जिनके लिए बढ़ती उम्र बढ़ते हौसले की निशानी है.
दरअसल, जसमेर सिंह संधू ने अपना 62 वां जन्मदिन मनाने के लिए कुछ अलग और बेहद ख़ास काम किया है. उन्होंने 7 घंटे 32 मिनट में 62.4 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरी की है. अगर आप सोच रहे हैं कि 62.4 किलोमीटर ही क्यों? तो बता दें, संधु के मुताबिक़, वो अपनी उम्र से आगे रहना चाहते हैं. जी हां, उन्होंने अपने जन्मदिन पर ख़ुद की उम्र को भी पछाड़ दिया.
जसमेर सिंह संधू ने 25 अगस्त को दौड़ते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने आज अपनी ज़िंदगी के 62 वर्ष पूरे किए हैं और इसी मौके पर 62.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी की. अब भी अपनी उम्र से आगे हूं.’
Today I have completed 62 years of my life and on this occasion completed 62.4 Kms run. Still ahead of my age 😊 pic.twitter.com/Q7IjVgmWyP
— Jasmer Singh Sandhu (@FlyingSandhu) August 25, 2020
इसके साथ ही संधू ने अपनी रनिंग डिटेल्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
Sharing the running details of My 62.4 km run. pic.twitter.com/VCVnzGMXQa
— Jasmer Singh Sandhu (@FlyingSandhu) August 25, 2020
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. अब तक वीडियो पर 5.42 लाख से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोग संधू के इस हौसले जमकर सराहना कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग उनसे हेल्दी बॉडी के लिए टिप्स भी मांग रहे हैं. उनके इस वीडियो पर लोग कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं.
Truly inspiring sir, can you put some details on your pre and post stretch activities forb your long runs. Also any diet that you follow
— Sujeeth Talluri (@suji056) August 26, 2020
Sir ji you are inspiration for youth, great sir, love the way u run🙏
— Rexchoudhary (@rakeshkhoja) August 26, 2020
And me here at 25 can’t even run 1km without taking 2-3 breaks. I hate myself 😬
— LiberalExposer!🙈 (@Nitesh02620788) August 26, 2020
Hat’s off, You are the role model to others sports man’s.wishing your journey continues to much milestones
— munikumar🇮🇳 (@MuniPadir02) August 26, 2020
Ppl celebrate their birthdays in very wild manners. Here comes a man giving entirely new definition to celebrate not only your birthday but celebrate yor life b’coz your body will enjoy life only if it’s fit to tackle it.
— Sanjay Ahlawat (@Darkfantasy1972) August 26, 2020
You are inspiration for today’s generation pic.twitter.com/B2yM819RK6
— 🅼🆄🅺🅴🆂🅷 🅿🅰🅽🅲🅷🅰🆂🅰🆁🅰 (@Mukeshpatel045) August 26, 2020
Great …can u share ur diet plan….thus we can follow
— Asheesh Chauhan (@chauhan3252) August 26, 2020
You have motivated me …. keeping going and defy your age 👍🏼
— Deepa Korantak (@deepakorantak) August 26, 2020
एक बात तो तय है कि जसमेर सिंह संधू का ये वीडियो बुज़ुर्ग़ों के साथ ही बहुत से युवाओं को इंस्पायर करने वाला है.