नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बीते शुक्रवार को JEE Main परीक्षा के रिज़ल्ट घोषित कर दिए. इस परीक्षा में 8 तेलंगाना के, 5 दिल्ली के, 4 राजस्थान के और 3 आंध्र प्रदेश के छात्रों समेत 24 छात्रों ने 100 Percentile स्कोर किया.

100 Percentile स्कोर करने वालों में तेलंगाना की एक छात्रा का भी नाम है. 

Times of India

कोविड- 19 पैंडमिक में ये परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच करवाई गई थी.

एनटीए ने पहली बार इतनी जल्दी परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. एनटीए डी.जी. विनीत जोशी ने बताया कि इस परीक्षा को कई शिफ़्ट्स में करवाया गया.  

Career 360

Disabilities श्रेणी में अनंत वोहरा ने सबसे ज़्यादा 99.84 Percentile स्कोर किया.

एक एनटीए अधिकारी ने बताया कि ये रिज़ल्ट, जनवरी और सितंबर में हुए JEE Exams के आधार पर बनाए गए हैं. 

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, 8.58 लाख छात्रों ने JEE Main के लिए रजिस्टर किया था जिनमें से 6.35 लाख बच्चे परीक्षा देने पहुंचे थे.  
बहुत से छात्रों ने सेन्टर के 1 से 6 सितंबर के बीच परीक्षा लेने के निर्णय का विरोध किया था. विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र और अभिभावक सड़कों पर उतर आए थे.