सावधानी हटी दुर्घटना घटी. ये बात हर कोई जानता है, पर इसे गंभीरता से कोई नहीं लेता. ऐसी ही एक घटना आज सुबह जेट एयरवेज़ की एक फ़्लाइट में घटी, जब विमान के पायलेट्स के सावधानी न बरतने की वजह से सैंकड़ों यात्रियों की जान पर बन आई. इसके चलते फ़्लाइट की इमेरजेंसी लैंडिंग भी करवानी पड़ी.
ये पूरी घटना जेट एयरवेज़ की फ़्लाइट 9W697 में हुई, जो मुंबई से जयपुर जा रही थी. इसमें क्रू की ग़लती के कारण करीब 30 यात्रियों की नाक और कान से खू़न बहने लगा. इस कारण इस फ्लाइट को टेक ऑफ़ के तुरंत बाद लैंड करवाना पड़ा.

दरअसल, फ्लाइट टेकऑफ़ के दौरान पायलेट केबिन प्रेशर को बरकरार रखने वाले स्विच ऑन को करना भूल गए. इस कारण विमान में ऑक्सीजन की कमी हो गई और 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा. वहीं कुछ ने सिर दर्द की शिकायत की.
When your flight to Jaipur was more like your flight to hell! #Pressurecooked #midairscare #JetAirways @MirrorNow pic.twitter.com/PzAnI3TbN6
— Joel D’Souza (@jdjoeld) September 20, 2018
फ़्लाइट में इस डरावने पल को महसूस करने वाले यात्रियों ने इस खौफ़नाक घटना के वीडियो और फ़ोटो ट्विटर पर भी शेयर किए हैं. एक वीडियो में ये साफ़ दिखाई दिया कि कैसे लोग ऑक्सीजन की कमी के चलते मास्क पहने को मजबूर हुए.
Panic situation due to technical fault in @jetairways 9W 0697 going from Mumbai to Jaipur. Flt return back to Mumbai after 45 mts. All passengers are safe including me. pic.twitter.com/lnOaFbcaps
— Darshak Hathi (@DarshakHathi) September 20, 2018
@jetairways Flight 9W 697 made an emergency landing back in Mumbai. Airplane lost pressure immediately after taking off…scores of passengers including me bleeding from nose….no staff to help…no announcement on board to wear the oxygen mask.passengersafety completelyignored pic.twitter.com/vO9O95aMCP
— Satish Nair (@satishnairk) September 20, 2018
When your flight to Jaipur was more like your flight to hell! #Pressurecooked #midairscare #JetAirways @MirrorNow pic.twitter.com/PzAnI3TbN6
— Joel D’Souza (@jdjoeld) September 20, 2018
इन यात्रियों का मुंबई एयरपोर्ट पर सावधानी पूर्वक उतार लिया गया है और अभी उनका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 30 यात्री अभी बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
Please refer to our official statement: pic.twitter.com/MfKGi29OqE
— Jet Airways (@jetairways) September 20, 2018
इस घटना के तुरंत बाद ही जेट एयरवेज़ ने उस फ़्लाइट के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया है. नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सरकार ने भी DGCA से रिपोर्ट तलब की है.

इस तरह की लापवारी कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती. जेट एयरवेज़ को इसके दोषियों को कड़ी सज़ा देकर नज़ीर पेश करनी चाहिए, ताकि आगे से ऐसी ग़लती कोई कर्मचारी न करे.