कभी वक़्त-बेवक़्त लाइट काट देना, कभी लम्बा-चौड़ा बिजली का बिल भेज देना. बिजली कंपनियों की मनमानी, तो हम सब जानते हैं. पर झारखंड में बिजली कंपनी ने जो कारनामा किया है, उसे भुला पाना बिलकुल भी आसान नहीं है.

दरअसल, ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी ने एक B.R. Guha नाम के शख्स के घर करीब 38 करोड़ रुपये का बिल भेज दिया.

इस बिल को पाने वाले गुहा साहब का कहना है कि ‘हमारे घर में 3 कमरे हैं, जिनमें 3 पंखे, 3 ट्यूबलाइट और एक टी.वी. है. ये मेरी समझ से भी बाहर है कि आखिर इतनी-सी चीज़ों का इतना बिल कैसे आ सकता है?’

वो सब तो ठीक है, पर कहीं ऐसा, तो नहीं कि झारखंड के साथ-साथ बिहार का बिल भेज दिया!