झारखंड राज्य असेंबली की छत का एक हिस्सा बीते शुक्रवार को टूट कर गिर गया. ये दुर्घटना असेंबली के लाइब्रेरी सेक्शन के पास घटी, घटनास्थल पर काफ़ी कम लोग मौजूद थे.
Indian Today की रिपोर्ट के मुताबिक़, कोरोना वायरस के केस आने के बाद बिल्डिंग सील कर दी गई थी. घटना में किसी के चोटिल होने की ख़बर नहीं है.

2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इमारत का उद्घाटन किया था. ये इमारत 1500 करोड़ की लागत से बनाई गई थी. लाइब्रेरी डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन इरफ़ान अंसारी ने कांग्रेस विधायक, पूर्णिमा नीरज सिंह, राजेश कच्छप आदि ने घटनास्थल का मुआएना किया.


अंसारी ने घटना की जांच की मांग की है. अंसारी ने रघुवर दास सरकार पर एक कॉन्ट्रैक्टर को मेगा कॉन्ट्रैक्ट देने और कॉन्ट्रैक्टर द्वारा काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़