रविवार शाम को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कुछ नक़ाबपोश घुस आये और छात्रों, शिक्षकों के साथ मार-पीट की. इन ‘बाहरी लोगों’ ने हॉस्टल में घुसकर तोड़-फोड़ भी की. इस हमले में काफी संख्या में स्टूडेंट्स को चोटें आईं. कुछ छात्र गंभीर चोटों की वजह से एम्स अस्पताल में भर्ती हुए. कुछ ही घंटों में पूरे सोशल मीडिया पर जेएनयू में हुए इस अटैक की तस्वीरें वायरल होने लगीं. इसके बाद से ही पूरे देशभर में इसके विरोध में प्रदर्शन हुए.
जेएनयू की जॉइंट सेक्रेटरी ने स्वीकारी एबीवीपी के शामिल होने की बात
We would like to thank the Joint Secretary of @ABVPVoice, Ms @AnimaSonkar, for publicly accepting that goons behind the #JNUTerrorAttack were from ABVP, which establishes that #JNUViolence is a state-sponsored hooliganism.#AkhilBhartiyaViolenceParishad#ChhatraVirodhiBJP pic.twitter.com/cME9GVTvxh
— NSUI (@nsui) January 6, 2020
‘सारे व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर हमें ग्रुप्स में या रॉड लेकर निकलने को कहा जा रहा था… जो भी मिले, पेपर स्प्रे, किसी ने कहा एसिड. मैंने एसिड अटैक यै वैसा कुछ न सुना न देखा है.’
Times Now की एंकर ने जब पूछा कि क्या वो मानती हैं कि वीडियो में दिखने वाले लोग एबीवीपी के हैं तो अनिमा ने ये भी स्वीकारा. ‘
हिन्दू राष्ट्र दल के पिंकी चौधरी का वीडियो
कल जेएनयू कांड की पूरी जिम्मेदारी ले ली है इसने। दिल्ली पुलिस के लिए केस आसान हो गया pic.twitter.com/528nk3YTR8
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) January 6, 2020
पुलिस ने पिंकी चौधरी और नक़ाबपोशों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
जेएनयूएसयू की प्रेसिडेंट आईशी घोष पर FIR