आज कल टाइम और मेहनत बचाने के लिए ज़्यादातर लोग शार्ट-कट अपनाते हैं. ऐसा ही एक शार्ट कट जॉर्डन के पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ Majid Asfour ने एक टेलीविज़न इंटरव्यू के समय अपनाया.
दरअसल, Majid Asfour, Skype के ज़रिये Al Jazeera को अपने घर से इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने सूट के नीचे शॉर्ट्स पहना हुआ था. टेलीविज़न पर भी वो सूट में ही दिखाई दे रहे थे, पर उनके बेटे ने उनका ये वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद ये वीडियो लोगों द्वारा इतनी बार शेयर किया गया कि ये वायरल होने लगा.
🔴 شاهد …
واقع قناة الجزيرة في تضخيم “الاحداث والتصاريح” pic.twitter.com/JPcTQyekmd— شبكة أبوظبي 🔴 (@NET_AD) July 26, 2017
इस बारे में मजीद का कहना है कि ‘अमन में तापमान 30 डिग्री से भी ज़्यादा रहता है, ऐसे में आप पुरे दिन सूट-पैंट में नहीं रह सकते.’
आपके लिए टॉप स्टोरीज़