कैनेडा के प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो सिर्फ़ एक ग्लोबल लीडर ही नहीं, खुले विचारों वाले और विविधता को पहचानने वाले व्यक्ति भी हैं. जहां उनकी संवेदना के चर्चे दुनिया में होते रहते हैं, वहीं रेफ्यूजीस का कैनेडा में स्वागत करना उनका बड़प्पन दिखाता है. जस्टिन का स्टाइल और उनकी स्माइल के कई लोग कायल हैं. कैनेडा की समृद्धि में सिखों का बहुत बड़ा योगदान है और ये बात जस्टिन नहीं भूलते हैं. कभी वो भंगड़ा पर ठुमकते नज़र आते हैं, तो कभी अपने अलग अंदाज़ में पंजाबी बोलते हैं.

IndiaToday

जस्टिन ट्रूडो का नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बैसाखी के अवसर पर सिख समुदाय को संबोधित कर रहे हैं.

छा गए गुरु!

Feature Image Source: TOI