सर्द मौसम में गर्म चाय का कप मिल जाए तो मूड एकदम राइट टाइम हो जाता है. वैसे भी चाय लवर्स आख़िर क्या ही डिमांड करते हैं. कुछ लबों पर गर्माहट, कुछ हाथों में गर्मी, बगल में इश्क़ हो, तो बस मामला जन्नती.
दुनिया ने चाय लवर्स की आरज़ू भले ही न समझी हो, लेकिन ‘कालू बेवफ़ा चाय वाला’ ने तो एकदम भावनाए ही चूम लीं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इस चाय वाले का मेन्यू देख दिल मारे ख़ुशी के गदगद हुआ जा रहा.
हर मूड का “चाय”
— Ravi Ranjan (@RaviRanjanIn) November 24, 2020
“कालू बेवफ़ा चाय वाला” pic.twitter.com/fqUYua7UEE
काहे कि भाई के पास इमोशन में गर्माहट पैदा करने का जुगाड़ है. यहां ‘प्यार में धोखा चाय’ 5 रुपये, ‘प्रेमी जोड़ों की स्पेशल चाय’ 15 रुपये, ‘नए प्यार की चाय’ 10 रुपये, ‘मन चाहा प्यार पाने की चाय’ 49 रुपये और ‘अकेलापन चाय’ 20 रुपये में मिलती है.
https://t.co/aQohAiRwEp pic.twitter.com/EjRuxmlwgQ
— Mehraj singh Choudhary (@mehrajspeak) November 24, 2020
मने भाई ने हर मर्ज़ की दवा चाय को बना दिया है. साथ ही प्यार में धोखा खाने वालों का दर्द महसूस करते हुए उन्हें छूट भी दी है. हालांकि, ‘कालू बेवफ़ा चाय वाला’ भावनाओं में थोड़ा सा ज़्यादा बह गए और ‘पत्नियों से प्रताड़ित लोगों को’ फ़्री चाय ऑफ़र कर बैठे. उम्मीद है वो अपनी चाय के इस फ़ींकेपन में सुधार कर लेंगे.
वैसे बाकी आइडिया चौकस है. तब ही तो सोशल मीडिया पर ‘कालू बेवफ़ा चाय वाला’ का ज़बरदस्त भौकाल मच गया है.
This is brilliant. Different branding indeed https://t.co/A0Z8iG7si1
— Manish Kamdar (@manish_kamdar) November 25, 2020
— Himanjali Gautam (@HimanjaliGautam) November 25, 2020
This looks interesting – what say #ChaiLovers ? https://t.co/PhekG1lp2c
— Mohit Joshi (MoJo) (@mohitjo) November 25, 2020
Aptly priced tea, read the whole thing carefully 😂 https://t.co/Brx0GApSpW
— Wingardium_leviosa (@lost_untilfound) November 24, 2020
चलिए फिर हम लोग भी एक कप चाय सुड़सुड़ा लिया जाए.