कैलाश सत्यार्थी के घर से चोरी की ख़बर आए अभी एक हफ़्ता भी नहीं हुआ था कि दिल्ली पुलिस की चौकसी ने इस केस को सुलझा लिया है. इस वारदात में तीन लोगों का हाथ था और तीनों को हिरासत में ले लिया गया है.

PTI

इस बात की जानकारी खुद कैलाश सत्यार्थी ने ट्वीट के ज़रिए दी. इस चोरी में न सिर्फ़ सत्यार्थी जी के घर का सामान चोरी हुआ था, बल्कि उनके Nobel Prize की Replica भी चोर ले गए थे.

चोरी के वक़्त कैलाश सत्यार्थी अमेरिका में थे. पुलिस को घर में हुई चोरी की ख़बर उनके घर वालों ने दी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और रंजन, सुनील और विनोद नाम के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया.

इन्ही तीनों के पास से घर से चोरी हुआ सामान बरामद भी हुआ, साथ ही Nobel Prize Replica भी इन लोगों के पास मिली. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि उसी दिन कैलाश सत्यार्थी जी के एरिया से दो और घरों में चोरी की वारदात सामने आई थी. उन चोरियों में भी इन्ही तीनों का हाथ था.