देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पारंपरिक कांवड़ यात्रा को इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए यूपी, हरियाणा व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने इस साल के लिए इस यात्रा को स्थगित करने का फ़ैसला किया है.  

zeenews

बीते शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच हुई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में इस पर सहमति बनी कि इस वर्ष श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा नहीं होगी.  

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से हरियाणा व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की. इस दौरान तीनों मुख्यमंत्रियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि उनके राज्यों में कांवड़ संघों और धर्म गुरुओं ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा स्थगित रखने का प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए ही तीनों मुख्यमंत्रियों ने ये फ़ैसला लिया है.  

amarujala

इसके बाद योगी ने उत्तर प्रदेश के सभी अपर पुलिस महानिदेशक ज़ोन और मंडलायुक्तों के साथ भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की. इस दौरान योगी ने निर्देश दिए कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, कांवड़ संघों, पीस कमेटियों आदि से संवाद करें. धर्मगुरुओं और कांवड़ संघों से वार्ता के बाद उनकी अपील को जनता तक पहुंचाएं और प्रचारित-प्रसारित कराएं. 

zeenews

इस दौरान सीएम योगी ने साथ ही कहा, ‘इस पूरी प्रक्रिया के दौरान ध्यान रखा जाए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो. किसी भी जगह पर 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने चाहिए. 2 गज की दूरी और चेहरे पर मास्क जैसे नियमों का पालन हर हाल में हो. 

tv9bharatvarsh

बता दें कि हर साल उत्तर भारत के कई राज्यों से लाखों कांवड़िये हरियाणा व यूपी होते हुए उत्तराखंड के हरिद्वार जल लेने पहुंचते हैं. सावन माह में शुरू होने वाली ये धार्मिक यात्रा बेहद चर्चा में रहती है. कांवड़िये बड़ी संख्या में हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर अपने यहां के शिव मंदिरों में पहुंचते हैं.