रिटायर्ड ब्रिगेडियर कपिल मोहन जो मोहन मिकेन लिमिटेड कंपनी के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे, की 6 जनवरी को मृत्यु हो गई. वो 88 वर्ष के थे. ओल्ड मंक रम की सफ़लता के पीछे कपिल मोहन जी का ही हाथ था.

mumbailive

बतौर रिपोर्टस कपिल मोहन पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे. गाज़ियाबाद के मोहन नगर में उनकी मृत्यु दिल का दौड़ा पड़ने से हुई.

कपिल मोहन को 2010 में पद्मश्री सम्मान दिया गया था. 1966 से पहले कपिल मोहन ट्रेड लिंक प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख थे. ओल्ड मंक 19 दिसंबर, 1954 में बननी शुरु हुई. कंपनी की बागडोर संभालने के बाद मोहन मिकेन लिमिटेड ने खूब तरक्की की सीढ़ियां चढ़ी, अलग-अलग उत्पाद बनाने शुरु किए.

कपिल मोहन के मृत्यु की ख़बर बाहर आने के बाद शोक संदशों का तातां लग गया. 

RIP कपिल मोहन.