रिटायर्ड ब्रिगेडियर कपिल मोहन जो मोहन मिकेन लिमिटेड कंपनी के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे, की 6 जनवरी को मृत्यु हो गई. वो 88 वर्ष के थे. ओल्ड मंक रम की सफ़लता के पीछे कपिल मोहन जी का ही हाथ था.
बतौर रिपोर्टस कपिल मोहन पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे. गाज़ियाबाद के मोहन नगर में उनकी मृत्यु दिल का दौड़ा पड़ने से हुई.
कपिल मोहन को 2010 में पद्मश्री सम्मान दिया गया था. 1966 से पहले कपिल मोहन ट्रेड लिंक प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख थे. ओल्ड मंक 19 दिसंबर, 1954 में बननी शुरु हुई. कंपनी की बागडोर संभालने के बाद मोहन मिकेन लिमिटेड ने खूब तरक्की की सीढ़ियां चढ़ी, अलग-अलग उत्पाद बनाने शुरु किए.
कपिल मोहन के मृत्यु की ख़बर बाहर आने के बाद शोक संदशों का तातां लग गया.
Brig (Dr) Kapil Mohan, Chairman of Mohan Meakins passes away. He was creator of the iconic Old Monk. Hope you are happy wherever you are, Sir…perhaps with a few coursemates. When the sun sets, there will be a toast to old comrades, and with a clink of glass, a loud “cheers”. pic.twitter.com/cMzncBEQxF
— Major Gaurav Arya (@majorgauravarya) January 9, 2018
The man who created one of India’s most iconic #alcobev brand #OldMonk should have received a better send off by Indian media considering all of us have grown up on that rum. #RIP #KapilMohan. Probably #Economist wud @drinkcircle @andymukherjee70 @sugataghoshET @ShyamalMajumdar
— arijit barman (@arijitbarman76) January 9, 2018
RIP कपिल मोहन.