हमें कोरोना वायरस से बचाने के लिये सफ़ाई कर्मचारी हर दिन सड़क और सोसायटी की सफ़ाई कर रहे हैं. हांलाकि, आम इंसान की तरह उनके साथ भी कभी कोई दिक्कत आ सकती है. ऐसे में सफ़ाई की ज़िम्मेदारी हमारी होनी चाहिये. वो भी बिना किसी झिझक और शर्म के. इसका ताज़ा उदाहरण कर्नाटक के मंत्री और उनकी पत्नी हैं. 

Twitter

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार और उनकी पत्नी सफ़ाई कर्मचारियों की ग़ैरमौजूदगी में सड़क पर झाड़ू लगाते दिखाई दिये. सुरेश कुमार और पत्नी ने हालातों को देखते हुए बेंगलुरु स्थित उनके घर के पास वाली सड़क पर झाड़ू लगाई. शिक्षा मंत्री और उनकी पत्नी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई है. फ़ोटो देख कर सभी लोग उनके इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं. 

ख़बर के मुताबिक, क्षेत्र प्रभारी Pourakarmika के पैर में चोट लग गई थी जिस वजह सड़क गंदी पड़ी हुई थी. वहीं Bruhat Bengaluru Mahanagar Palike (BBMP) और बेंगलुरु के नागरिक निकाय द्वारा मंत्री और उनकी पत्नि द्वारा किये गये काम की सराहना की है. मंत्री जी ने न सिर्फ़ सड़क पर से गंदगी हटाई, बल्कि काम करने वाले श्रमिकों का मान भी रखा. 

इस समय सबसे बड़ी मानवता यही है कि हम छोटा-बड़ा न देख कर बस देश हित में काम करें. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.