भले ही सरकार और फ़ौज अपनी तरफ़ से पुरजोर कोशिश कर रही हो, पर कश्मीर के हालात दिन-प्रतिदिन बद से बद्तर होते जा रहे हैं. इसके लिए कहीं न कहीं यहां की आवाम भी ज़िम्मेदार है, जो अकसर ऐसे संवेदनशील मुद्दों को छेड़ती रहती है, जिससे मीडिया को भी मौका मिल जाता है कि वो कश्मीरियों के पाकिस्तान प्रेम को मुद्दा बना कर सुर्ख़ियों में उछाल सके.
ताज़ा मामला एक कश्मीरी क्रिकेट क्लब का है, जहां खिलाड़ी न सिर्फ़ पाकिस्तानी टीम की क्रिकेट जर्सी में नज़र आये, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी गाया. ख़बरों की मानें, तो ये मामला कश्मीर के गांदेरबल डिस्ट्रिक्ट का है, जहां इस मैच का आयोजन किया गया था. इस टीम का नाम प्रसिद्ध सूफ़ी संत बाबा दरया उद दिन के नाम पर है, जिनकी मज़ार भी गांदेरबल में ही है.
Pak National Anthem is being played in Kashmir before cricket match.#FreeKashmir pic.twitter.com/8usiaXYs5U
— Sadaf Khan Nawaid 🌐 (@sadafnawaid) April 3, 2017
एक मैच के दौरान इस टीम के खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम की ड्रेस में दिखे और पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाते हुए नज़र आये. जबकि विपक्षी टीम के खिलाड़ी सफ़ेद रंग की ड्रेस में मैच खेलने आये हुए थे. ख़बर है कि कमेंटेटर की घोषणा के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रगान को चलाया गया था. पाकिस्तान का राष्ट्रगान चलाये जाने के बारे में जब टीम से पुछा गया, तो उन्होंने कहा
‘हमें किसी से डरने की क्या ज़रूरत, जब कश्मीर अपने आप में एक विवादित जगह है और वैसे भी अल्लाह हमारे साथ है. हम बस क्रिकेट खेलने के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिसमें हमनें थोड़ी क्रिएटिविटी ज़रूर जोड़ी है. किसी को नुकसान पहुंचाने का हमारा कोई मकसद नहीं है.’