नवंबर आ गया है लेकिन सर्दियों की अभी तक कोई आहट नहीं सुनाई दी है. लेकिन बहुत जल्द ही आपको रजाई की ज़रूरत पड़ने वाली है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. यहां इस सीज़न की पहली बर्फ़बारी शुरू हो गई है. शुक्रवार को गुलमर्ग और कश्मीर के दूसरे ऊंचे इलाकों में बर्फ़बारी देखने को मिला.
कश्मीर घाटी में हुई पहली बर्फ़बारी की कुछ ख़ास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आपका भी मन इस फ़ेस्टिव सीज़न में धरती के स्वर्ग कश्मीर जाने का करने लगेगा.
सीज़न की पहली बर्फ़बारी से श्रीनगर का तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है.
बर्फ़बारी के कारण श्रीनगर-लेह हाईवे को बंद करना पड़ा.
गुलमर्ग में 6 इंच तक की बर्फ़ गिरने की ख़बर मिली है.
1 नवंबर को गुलमर्ग के हिल रिसॉर्ट स्टेशन पर पहले ही स्नोफ़ॉल देखने को मिला था.
बर्फ़बारी के कारण पीर की गली के अधिकारियों ने मुग़ल रोड को बंद कर दिया है जो पुंछ और कश्मीर को जोड़ता है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 36 घंटों में इसी तरह की बर्फ़बारी लेह और लद्दाख में भी देखने को मिलेगी. सर्दियों की शुरूआत में हुई ये बर्फ़बारी घाटी में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
तो आप कब बना रहे हैं कश्मीर जाने का प्लान?