देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद संगीन मामला सामने आया है. कश्मीर की एक महिला ने ट्विटर पर अपनी आपबीती लिखते हुए बताया है कि उसकी मकान मालकिन ने उसके साथ मार-पीट की है.

नूर अहमद नामक इस महिला ने ट्वीट्स के ज़रिये बताया कि किस तरह उसकी मकान मालकिन ने उसे मारा और आतंकवादी कहा.

मेरी मकान मालकिन एक आदमी के साथ मेरे घर में घुसी, इस आदमी को मैंने अपनी पूरी ज़िन्दगी में कभी नहीं देखा था. इस महिला ने मुझे और मेरे दोस्तों को आतंकवादी कहा सिर्फ़ इसलिए क्योंकि हम कश्मीर से हैं और वो भी एक पुलिस अधिकारी के सामने. वो ज़बरदस्ती हमारे घर में घुसे और हमारा फ़र्नीचर तोड़ा.

इसके बाद उसने हम पर फ़र्नीचर चुराने का इल्ज़ाम लगाया, जो कि उसने ख़ुद ही हमारी ग़ैरमौजूदगी में हटाया था. वो हमें भद्दी बातें कह रही है, अब्यूज़ कर रही हैं और प्रोवोक करने की कोशिश कर रही हैं.

उस आदमी ने मुझे धक्का दिया और मकान मालकिन ने अटैक किया और ये सब दिल्ली पुलिस के सामने हुआ.

ये है मेरी मकान मालकिन और वो आदमी. वो सिगरेट पी रही थी और उसने मेरा चेहरा सिगरेट से जलाने और मुझे बालकनी से नीचे फेंकने की धमकी दी है.

नूर की आपबीती सुनने के बाद बहुत से लोग उसके समर्थन में आगे आये. दिल्ली कमीश्न फ़ॉर विमन ने भी ट्वीट करके घटना की जानकारी मांगी.  

दिल्ली पुलिस ने भी नूर से घटना की जानकारी मांगी.

नूर ने बाद में सबका शुक्रिया अदा करते हुए एक और नोट अपलोड किया. इस नोट में नूर ने सबको धन्यवाद करते हुए इस घटना से निकलने के लिए वक़्त मांगा. उन्हें कॉल करके घटना के बारे में पूछने वालों से भी उन्होंने थोड़ा समय मांगा. 

ट्विटर सेना ने नूर को अपना पूरा समर्थन दिया-