कठुआ में हुए 8 साल की बच्ची के रेप पर पठानकोट कोर्ट ने फ़ैसला दे दिया है. इस घटना के 8 में से 7 आरपियों पर फ़ैसला आ गया है, जिसमें एक को छोड़कर सभी को दोषी माना गया है. इस रेप के एक नाबालिग आरोपी पर कोर्ट अलग से फ़ैसला देगी.
पठानकोट कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाते हुए गांव के प्रधान सांजी राम समेत 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है. सांजी राम, दो स्पेशल पुलिस अफसर दीपक खजुरिया और सुरेंद्र वर्मा, हेड कॉन्सटेबल तिलक राज दोषी करार दिए गए हैं. विशाल नाम के एक आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया है.
जम्मू के कठुआ में पिछले साल जनवरी के महीने में आठ साल की एक बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.
बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची को कई दिनों तक ड्रग्स देकर बेहोश रखा गया था. उसे पिछले साल 10 जनवरी को अग़वा किया गया था और करीब एक सप्ताह बाद उसका शव मिला था. इस मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे. मामले की सुनवाई बंद कमरे में तीन जून को पूरी कर ली गई थी और फ़ैसला 10 जून को सुनाना तय हुआ था.
-बीबीसी हिंदी
Justice finally served …sad reality of india ,this case should have cleared prior to the election #Kathua
— Mahammad Rafeeq (@Refeeqsam) June 10, 2019
Whom Hindutva was projecting as innocent, Court finds them Guilty – #Kathua Rape Case was due to conspiracy to kidnap, rape & kill the girl as part of a strategy to remove the Muslim nomadic community from the ‘Hindu’ area in Jammu & Kashmir! https://t.co/MrwQBBzZoA
— Ashok Swain (@ashoswai) June 10, 2019
Sanjhi Ram, Deepak Khajuria, HC Tilak Raj, Anand Dutta and Pravesh convicted in #Kathua case.
— انش چوہدری Ansh (@ChowdhariAnsh) June 10, 2019
Today, we as #Dogras should hang our heads in shame that few among our community did that barbarity!😢😢
Justice delivered in #Kathua case, now time for #AligarhHorror. Same energy should be shown #Aligarh case and the butcher should be punished in the same manner the way he committed the crime.
— Ajay Kumar (@ajaykumar_39) June 10, 2019
#Kathua
— Mudassir Hussain (@itsmudassirh) June 10, 2019
Aasifa ko Justice mil gaya
My eyes is full with tears
Now’s it’s time for #Twinkle to get Justice
आज सुबह फ़ैसला सुनाया जाना था इसलिए कल से ही कठुआ समेत पठानकोट कोर्ट के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. ज्ञात हो कि इस केस में जब पुलिस चार्जशीट फ़ाइल करने जा रही थी, तो वकीलों के एक समूह ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की थी. वकीलों का ये ग्रुप हत्या और रेप के अभियुक्तों का समर्थन कर रहा था.