वैज्ञानिकों ने कल Black Hole की तस्वीर खींचने में सफ़लता हासिल कर ली है. हज़ारों शोधार्थियों की मेहनत की बदौलत ये संभव हो सका है.

वो एक शख़्स जिसकी मेहनत के बिना मुमकिन नहीं हो पाता, वो है Katie Bouman. Massachusetts Institute Of Technology (MIT) की छात्रा, Katie ने 3 साल पहले ऐसा Algorithm बनाया, जिससे Black Hole की तस्वीर लेने में सहायता मिली.  

जिस वक़्त Katie ने ये Algorithm बनाना शुरू किया, उस वक़्त वो MIT में Computer Science and Artificial Intelligence की छात्रा थीं.


Black Hole की तस्वीर का कई Gigabytes Data वैज्ञानिकों ने 8 Telescopes की सहायता से इकट्ठा कर लिया और उनसे तस्वीर बनाने में Katie के Algorithm ने सहायता की.   

तस्वीर बनने के कुछ घंटों में ही Katie को दुनियाभर से बधाईयां मिलने लगी और ट्विटर पर उनका नाम ट्रेन्ड करने लगा.


कई ट्विटर यूज़र्स ने Margaret Hamilton की तस्वीर भी शेयर की. Margaret Hamilton ने एक ऐसा कोड लिखा, जिसकी बदौलत इंसान ने चांद पर कदम रखा था. 

ट्विटर पर Katie के लिए बधाईयों का तांता लग गया.  

Katie ने दो साल पहले TED में Black Hole की तस्वीर कैसे लें, इस विषय पर बात की थी.