कल सोशल मीडिया पर सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदरनाथ यात्रा की बात हुई. न्यूज़ चैनेल वाले भी दिनभर वही दिखाते रहे.

प्रधानमंत्री वहां विकास कार्यों का रिव्यू करने गए थे, इसके बाद उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए.

नरेंद्र मोदी ने केदरनाथ मंदिर के पास ीने गुफ़ा में ध्यान भी लगाया और रात्री विश्राम भी किया. इसी की तस्वीर कल इंटरनेट पर वायरल हो रही थी.
Nehru Institute Of Mountaineering से जब TOI की बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आने से पहले ही सारी व्यस्था तैयार थी, जैसे- फ़ोन, पानी, बिजली, गुफ़ा के बाहर CCTV (प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए). महीनों पत्थर काट कर इन गुफ़ाओं को तैयार किया गया था, लेकिन ये बंद पड़ी हुई थी.

पर्यटन को ध्यान में रख कर जब ये गुफ़ा बनाई गई थी, तब इसको एक रात के लिए बुक करने की कीमत तीन हज़ार थी, जिसे गढ़वाल मंडल विकास निगम ने घटा कर 990 रुपये कर दिया. निगम की ओर से ब्रेकफ़ास्ट, लंच, डिनर और दिन में दो बार चाय भी मिलती है. साथ में एक सहायक भी हमेशा उपलब्ध रहता है.
प्रधानमंत्री की तस्वीर जब इंटरनेट पर पहुंची, तब बधाई देने का साथ-साथ ट्रोल करने वालों की फ़ौज उमड़ पड़ी.
PM Sri @narendramodi ji meditates at a holy cave near Kedarnath temple in Uttarakhand.
— Chowkidar Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) May 18, 2019
India feels so proud for having such a divine person as its Prime Minister.
Bharat Mata Ki Jai#Kedarnath pic.twitter.com/0OzIUXzMad
When you had a good day and want to tell someone about it but your best friend is Amit Shah. #Kedarnath pic.twitter.com/molYPDb75s
— Sayantan Ghosh (@sayantansunnyg) May 18, 2019
What media won’t show you. #Kedarnath pic.twitter.com/EjaXTHLYk8
— Angoor Stark 🍇🇮🇳 (@ladywithflaws) May 18, 2019
A normal person needs Peace, Quiet, & Solidute to Meditate.
— Shama Mohamed (@drshamamohd) May 18, 2019
Modiji needs a Cameraman!#Kedarnath#MuteModi pic.twitter.com/Y5a6zbax99
Now this is the LIMIT @ANI .#Kedarnath pic.twitter.com/gjzwTUNL79
— My Fellow Indians (@MyFellowIndians) May 18, 2019
उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री की इन तस्वीरों को देख कर केदारनाथ को ज़यादा से ज़्यादा सैलानी मिलेंगे.