कल सोशल मीडिया पर सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदरनाथ यात्रा की बात हुई. न्यूज़ चैनेल वाले भी दिनभर वही दिखाते रहे.  

Quint Hindi

प्रधानमंत्री वहां विकास कार्यों का रिव्यू करने गए थे, इसके बाद उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए.  

Social News XYZ

नरेंद्र मोदी ने केदरनाथ मंदिर के पास ीने गुफ़ा में ध्यान भी लगाया और रात्री विश्राम भी किया. इसी की तस्वीर कल इंटरनेट पर वायरल हो रही थी.  

Nehru Institute Of Mountaineering से जब TOI की बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आने से पहले ही सारी व्यस्था तैयार थी, जैसे- फ़ोन, पानी, बिजली, गुफ़ा के बाहर CCTV (प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए). महीनों पत्थर काट कर इन गुफ़ाओं को तैयार किया गया था, लेकिन ये बंद पड़ी हुई थी.  

HT

पर्यटन को ध्यान में रख कर जब ये गुफ़ा बनाई गई थी, तब इसको एक रात के लिए बुक करने की कीमत तीन हज़ार थी, जिसे गढ़वाल मंडल विकास निगम ने घटा कर 990 रुपये कर दिया. निगम की ओर से ब्रेकफ़ास्ट, लंच, डिनर और दिन में दो बार चाय भी मिलती है. साथ में एक सहायक भी हमेशा उपलब्ध रहता है.  

प्रधानमंत्री की तस्वीर जब इंटरनेट पर पहुंची, तब बधाई देने का साथ-साथ ट्रोल करने वालों की फ़ौज उमड़ पड़ी.  

उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री की इन तस्वीरों को देख कर केदारनाथ को ज़यादा से ज़्यादा सैलानी मिलेंगे.