वादे

बड़े वादे
चुनाव के पहले के वादे

भारत की हज़ारों पार्टियों के लाखों नेताओं के बीच कोई समानता हो या न हो, एक समानता है कि वे चुनाव से पहले एक जैसे ही सुर अलापने लगते हैं.


दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के दौरान आप पार्टी ने फ़्री वाईफ़ाई और सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही थी. ये वादे पिछले 5 सालों में पूरे तो नहीं हो पाए पर शायद अब होने के आसार दिख रहे हैं. 

8 अगस्त, 2019 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दो घोषणाएं की.   

अब इन घोषणाओं के बाद तो ट्विटर का पगलाना लाज़मी था, सो वही हुआ-