ऐसे तो हाथ धोने के महत्व पर हमेशा से ही ज़ोर दिया गया है. मगर जब से कोरोना वायरस ने दुनिया में दख़ल दिया है तब से इसके महत्व और ज़्यादा बातें होने लगी हैं. WHO, दुनियाभर की सरकार, टीवी के विज्ञापन, बड़ी-बड़ी हस्तियां सब बस हर समय एक ही बात बोलते रहेत हैं, हाथ धोते रहो!
और मुझे उम्मीद अब तक आपको भी हाथ धुलने की आदत पड़ ही गई होगी. यदि इतना बोलने के बाद भी आप नहीं सुधरे तो ज़रा केरल के इस ऑटो रिक्शा वाले से ही कुछ सीख लीजिए.
केरल के इस शख़्स ने अपने ऑटो रिक्शा में ही एक नल और हैंड वॉश लगा रखा है. उन्होंने एक PVC पाइप में ही नल जोड़ रखा है. ऑटो में बैठाने से पहले वो यात्री को हाथ धोने के लिए कहते हैं.
इस वीडियो को व्यापारी हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
Auto rickshaw with hand washing and sanitizer facilities #CoronaInnovation @NammaBengaluroo pic.twitter.com/30KBjAGxxG
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 2, 2020
इस वीडियो को पहले टिक-टॉक पर शेयर किया गया था जहां इसे 1 लाख से भी ज़्यादा लोगों ने देखा. अब ये वीडियो ट्विटर पर भी वायरल हो गया है.
लोग इस वीडियो पर ऑटो रिक्शा वाले की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने फ़ेस मास्क ढंग से न पहनने पर भी सवाल खड़े किए.
Both are not wearing their masks correctly.
— Jean Delaveine (@CryptoFrench) June 2, 2020
They have their noses outside the mask… It is useless if their noses are outside.
Innovation is great but education is good as well
Innovation at its best 🙌🙌.
— kartik hemant jain (@kartikkj007) June 2, 2020
Excellent initiative, hope our Mumbai autowalas follow the precedent . . 👍👍
— ιѕнωαя ѕнαямα (@ishwarsha27) June 2, 2020
Unique and useful in this situation. 👏🙏
— Sarangi (@Sarangi_IND) June 2, 2020
Very good….if all take care.. corona will be out
— NiteshRunning (@Nitesh9999) June 2, 2020
Nice post. Everyone should follow this rule of sanitizing first before taking passengers. Simple but very innovative arrangements.
— Kingshuk Mukherji (@KingshukMukhe13) June 2, 2020