ऐसे तो हाथ धोने के महत्व पर हमेशा से ही ज़ोर दिया गया है. मगर जब से कोरोना वायरस ने दुनिया में दख़ल दिया है तब से इसके महत्व और ज़्यादा बातें होने लगी हैं. WHO, दुनियाभर की सरकार, टीवी के विज्ञापन, बड़ी-बड़ी हस्तियां सब बस हर समय एक ही बात बोलते रहेत हैं, हाथ धोते रहो! 

और मुझे उम्मीद अब तक आपको भी हाथ धुलने की आदत पड़ ही गई होगी. यदि इतना बोलने के बाद भी आप नहीं सुधरे तो ज़रा केरल के इस ऑटो रिक्शा वाले से ही कुछ सीख लीजिए. 

केरल के इस शख़्स ने अपने ऑटो रिक्शा में ही एक नल और हैंड वॉश लगा रखा है. उन्होंने एक PVC पाइप में ही नल जोड़ रखा है. ऑटो में बैठाने से पहले वो यात्री को हाथ धोने के लिए कहते हैं. 

इस वीडियो को व्यापारी हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 

इस वीडियो को पहले टिक-टॉक पर शेयर किया गया था जहां इसे 1 लाख से भी ज़्यादा लोगों ने देखा. अब ये वीडियो ट्विटर पर भी वायरल हो गया है. 

लोग इस वीडियो पर ऑटो रिक्शा वाले की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने फ़ेस मास्क ढंग से न पहनने पर भी सवाल खड़े किए.