विज्ञान एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हर दिन कुछ न कुछ ऐसा घटित होता है, जो आम इंसान के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होता. ऐसा ही एक आश्चर्यचकित कर देने वाला वाकया केरला में Kozhikode के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में देखने को मिला है, जहां एक महिला के गर्भाशय में से 191 ट्यूमर निकाले गए हैं.
हिन्दुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक Starcare Hospital ने दावा किया है कि उसने अपना पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ओमान की रहने वाली एक महिला के गर्भाशय से 191 ट्यूमर निकाले गए हैं, जो पिछले साल मिस्र की रहने वाली महिला से 5 ज़्यादा था.
हॉस्पिटल के चीफ़ Gynaecologist डॉ. अब्दुल राशिद का कहना है कि शनिवार को हुआ ये ऑपरेशन करीब 4 घंटे तक चला. डॉ. आगे कहते हैं कि ‘ऑपरेशन के लिए हमने Ovaries और Uterus से छेड़छाड़ करने के बजाय हमने ट्रेडिशनल तरीका अपनाया और एक छेद के ज़रिये ट्यूमर निकालने लगे. हमें उम्मीद थी कि इन ट्यूमर की संख्या करीब 80 के आस-पास होगी, पर जब ऑपरेशन किया जाने लगा, तो हम खुद आश्चर्य में थे.’
डॉ. आगे कहते हैं ‘जब महिला को हॉस्पिटल में लाया गया था, तो उस समय वो प्रसव के आख़िरी स्टेज पर थी, पर इस केस को देखने के बाद हम खुद काफ़ी चिंतित थे. ये अपने आप में अनोखा केस था.’
इस ऑपरेशन को करने के लिए तीन डॉक्टर्स की एक टीम बनाई गई थी. ऑपरेशन करने वाले एक डॉक्टर का कहना है कि ‘हिन्दुस्तान में पश्चिमी देशों की तुलना में मेडिकल सुविधाएं सस्ती है, जिसकी वजह से यहां मेडिकल टूरिज़्म को बढ़ावा भी मिला है.’ वो आगे कहते हैं कि ‘इस ऑपरेशन के बाबत हम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अथॉरिटीज के अधिकारियों से बात करने वाले हैं.’