आज कुछ तूफ़ानी करते हैं!
केरल के एक दूल्हे राजा ने इस बात को कुछ ज़्यादा ही गंभीरता से ले लिया. अपनी शादी के दिन जनाब फ़ुटबॉल मैच खेलने चले गए. दरअसल रिद्वान FIFA मंजरी के लिए खेलते हैं. ये टीम शहर के लोक्रपिये मलप्पुरम 7s लीग में हिस्सा लेती है.
अब भला रिद्वान ये मौक़ा कैसे छोड़ देते. तो रिद्वान अपनी पत्नी से ये कह कर निकल गए कि वो पांच मिनट में वापस आ जायेंगे. ज़ाहिर सी बात है लड़कीवालों को जब दूल्हे की इस हरकत के बारे में पता चला, तो सबका सिर Goal-Goal घूम गया.
इसके बाद क्या हुआ, फ़िलहाल इसकी कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं है. क्या पत्नी रेफ़री बन कर पति को रेड कार्ड दिखा गयीं या एक्स्ट्रा टाइम समझ कर पति को खेलने दिया?
पर एक बात तो पक्की है. पति-पत्नी और फ़ुटबॉल, ये दोनों ही Match यादगार रहेंगे.