केरल की पुलिस डिपार्टमेंट फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी आधिकारिक तौर पर मौजूद थी. अब केरल पुलिस ने मशहूर शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप TikTok पर भी मौजूद होगी. 

मंगलवार को केरल पुलिस ने फ़ेसबुक पर अपने नए TikTok अकाउंट के बारे में बताया. पुलिस विभाग TikTok पर जागरुकता से जुड़े वीडियो अपलोड करेगी. TikTok India ने ट्वीट कर केरल पुलिस का स्वागत किया. 

केरल पुलिस के TikTok अकाउंट को 1.6 लाख लोगों ने फ़ॉलो करना भी शुरू कर दिया, अभी तक चार वीडियो अपलोड हो चुके हैं. 

फ़ेसबुक पर केरल की पुलिस देश की सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली पुलिस विभाग है. 10 लाख से ज़्यादा लोग केरल पुलिस को फ़ेसबुक पर फ़ॉलो करते हैं, टि्वटर पर 14,000 और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख फ़ॉलोवर्स हैं. 

हालांकि केरल की पुलिस विभाग ने कुछ महीने पहले ख़ुद राज्य में TikTok को बंद कर देने की बात कही थी.