क्या… ऐसा भी होता है!?

केरल से सामने आयी इस ख़बर को जानने के बाद आपका रिएक्शन भी कुछ ऐसा ही होगा. आश्चर्यजनक कर देने वाला ये मामला अलाप्पुझा का है, जहां एक चोर ने न सिर्फ़ चोरी किए हुए गहने लौटाए, बल्कि मालिक से अपनी ग़लती की माफ़ी भी मांगी.

अलाप्पुझा सर्कल इंस्पेक्टर बीजू वी नायर के मुताबिक, करुमैडी के रहने वाले मधु कुमार मंगलवार शाम को परिवार सहित, बड़े भाई की शादी में शरीक होने के लिए करुवट्टा गए थे. इस दौरान मधु गलती से घर का गेट लॉक करना भूल गए और जब रात करीब 10.30 बजे वापस लौटे, तो उन्होंने पाया कि घर बिखरा पड़ा हुआ था, साथ ही गहने भी गायब थे.

indiatimes

अगले ही दिन मधु ने पुलिस को चोरी की सूचना देते हुए, पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई. अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब घटना के ठीक दो दिन बाद गुरुवार सुबह मधु को उनके घर के बाहर ज़ेवर रखे हुए मिलते हैं. इसके साथ ही चोर द्वारा लिखा हुआ लेटर भी मिलता है जिस पर उसने लिखा था कि ‘मुझे माफ़ कर दीजिए. मुझे पैसों की ज़रूरत थी, इसीलिए मैंने आपके गहने चुराए. अब ये गलती दोबारा नहीं होगी और कृपया मेरे ख़िलाफ़ पुलिस में न जाएं.’

bcdn

चोर के ख़त को पढ़ने के बाद मधु ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और केस ख़त्म करने का फ़ैसला लिया.

सच कहा है किसी ने ‘सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते’.

Source : TOI