एक महिला ने उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे शख़्स की जीभ काट ली. घटना केरल के कोच्चि की है. 30 साल की पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि ‘आरोपी पड़ोसी उसके साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था, उसी समय उसने आरोपी की जीभ काट ली.’ वहीं सबूत के तौर पर महिला 2 सेमी. का कटा हुआ जीभ का टुकड़ा लेकर पुलिस थाने पहुंची.
पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ IPC की धारा 447 (आपराधिक अपराध), 354 (एक महिला की सील भंग करने के इरादे से हमला) और 367 (बलात्कार करने का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इससे पहले भी शख़्स के ख़िलाफ़ इस तरह के कई आरोप लग चुके हैं, साथ ही वो एक हफ़्ते की न्यायिक हिरासत में भी रह चुका है.
महिला के मुताबिक, बीते सोमवार रात जब वो घर से बाहर आई, तो पड़ोसी उस पर झपट पड़ा. वहीं जब महिला ने खुद के बचाव में उस पर हमला किया, तो वो मौके से फ़रार हो गया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने शहर के सभी अस्पताल को अलर्ट कर दिया, जिसके बाद आरोपी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराते हुए पकड़ा गया.
Source : hindustantimes