कृषि क़ानून के विरोध में किसान आंदोलन के 8 दिन हो गये हैं और अब तक न्याय के लिये उनकी लड़ाई जारी है. किसानों के समर्थन में अब तक कई बड़े-बड़े लोग आवाज़ उठा चुके हैं. इसी क्रम में अब मशहूर रेसलर ‘द ग्रेट खली’ का नाम भी सामने आया है. खली ने किसानों के सपोर्ट के लिये सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

खली सोशल मीडिया पर वीडियो के ज़रिये आंदोलन कर रहे किसानों का फ़ुल सपोर्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनता से कठिन समय में किसानों का सपोर्ट करने का निवेदन किया है. वीडियो में खली कह रहे हैं कि लोग किसानों से 2 रुपये प्रति किलो की दर से अनाज ख़रीद कर उसे 200 रुपये प्रति किलो की दर से बेचते हैं. इस तरह से दिहाड़ी मज़दूरों और रेहड़ी विक्रताओं और आम जनता का नुक़सान होगा.

इसके आगे वो कहते हैं कि मैं किसानों के समर्थन की अपील करता हूं, ताकि केंद्र सरकार अपना बनाया क़ानून वापस ले सके. खली कहते हैं कि ये हरियाणा और पंजाब के किसान हैं जिनसे केंद्र सरकार आसानी से जीत नहीं सकती. किसान 6 महीने का राशन लेकर आये हैं और मांग पूरी कराके ही मानेंगे.