दुनिया के किसी भी कोने में ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए पहुंच जाने वाली संस्था है खालसा एड. ब्रिटेन की इस संस्था ने मानवता के लिए जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं उसके चर्चे पूरी दुनिया में हैं. इस संस्था को अब कनाडा के दो सांसदों ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है.  

tribuneindia

युद्ध हो या प्राकृतिक आपदा या फिर और किसी समस्या से परेशान लोग खालसा एड संस्था लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार रहती है. इसके स्वयंसेवक लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं. संस्था के इसी सेवा भाव से प्रभावित होकर कनाडा के दो सांसद टिम उप्‍पल और परबमीत सिंह ने खालसा एड को नोबेल शांति पुरस्‍कार 2021 के लिए नामित किया है. टिम उप्‍पल ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की.

खालसा एड की स्‍थापना 1999 में भारतीय मूल के रविंदर सिंह ने की थी. तब से संस्था मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करती आ रही है. खालसा एड ब्रिटेन के अलावा, भारत, कनाडा और ऑस्‍ट्रेलिया में सक्रिय है. इस बारे में बात करते हुए खालसा एड ने कहा कि वो नोबेल पुरस्‍कार के लिए नामित किए जाने से बहुत विनम्र महसूस कर रही है.

forbes

वहीं दूसरी तरफ भारत में खालसा एड को लेकर काफ़ी विवाद चल रहा है. खालसा एड पर भारत में खालिस्‍तानी आतंकवादियों से संबंध रखने का आरोप है और एनआईए उसकी जांच कर रही है. इस संस्था ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को भी सपोर्ट किया है. इसने किसानों को खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर में  इन्होंने किसान मॉल की भी स्थापना की है.