आज के दौर में अगर कोई सच्ची इंसानियत निभा रहा है, तो वो सिख समुदाय है. देश-दुनिया में कहीं कोई विपत्ति आये, सिख समुदाय सबसे पहले मदद को आगे आता है. इन लोगों के लिये जो सर्वोपरि है, वो है इंसानियत.
मदद के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से ‘ख़ालसा एड’ ट्रक ड्राइवर्स की मदद को आगे आया है. UK के बॉर्डर बंद होने की वजह से बहुत से ट्रक ड्राइवर वहां फंसे रह गये हैं. मुसीबत में फंसे ड्राइवर्स की मदद के लिये ‘ख़ालसा एड’ ने उन्हें खाना देने की पहल की है. संगठन द्वारा भूखे ड्राइवर्स को रोज़ाना गर्मा-गरम खाना खिलाया जा रहा है.
Our teams are out there in the rain with the @kent_police , coastguard and highways agency distributing hot meals to truck drivers caught up in #OperationStack on M20 ! #BordersClosed @BorisJohnson pic.twitter.com/HwH0zs9s8d
— Khalsa Aid (@Khalsa_Aid) December 22, 2020
How did the UK’s Sikh community respond after hundreds of transport trucks were stranded on the roadway due to border closures?
— Goodable (@Goodable) December 22, 2020
By making 800 hot meals in a few hours and delivering them personally to the drivers. pic.twitter.com/7ObE9Y5hAa
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिये रोज़ खाने की 800 प्लेट्स तैयार की जा रही हैं. प्लेट में गरम छोले-चावल होते हैं. इस दौरान वो ये सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी शख़्स वहां भूखा न रहे. UK के Gravesend स्थिति एक गुरुद्वारे में सभी ड्राइवर्स के लिये भोजन बनाया जाता है. स्वयंसेवक और केंट पुलिस की मदद से उन तक खाना पहुंचाया जा रहा है.
सच में हमें सिखों से इंसानियत सीखने की ज़रूरत है और इस पर अमल करने की भी. दुआ है मदद और इंसानियत का सिलसिला यूं ही जारी रहे.