सोशल मीडिया की दुनिया में कब, कौन, कैसे, कहां और क्या करके वायरल हो जाए कुछ नहीं पता. रोज़मर्रा के काम भी आपको वायरल कर सकते हैं ये तो आप सोच ही नहीं सकते. अब इस बच्चे अनुश्रुत को ही ले लीजिए जो गया था बाल कटाने और वायरल हो गया. इसका वीडियो ‘अरे यार मत करो’ के नाम से वायरल हुआ है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक ख़ूब पसंद कर रहे हैं.
बाल कटाते समय बच्चे का ग़ुस्से में क्यूट रिएक्शन सबको ख़ूब भा रहा है. अनुश्रुत के वायरल होने के बाद यू ट्यूबर Jay Roy ने फ़िल्मी गानों पर उसके दो वीडियो बनाए हैं. इसमें हिमेश रेशमिया की फ़िल्म आपका सुरूर का ‘तुझे भूल जाना-जाना मुमक़िन नहीं’ गाने का स्पूफ़ वीडयो बनाया है.
इतना ही नहीं दूसरे वीडियो में Jay ने आतिफ़ असलम का ‘बाख़ुदा तुम्ही हो’ गाने का स्पूफ़ वीडियो बनाया है. लोगों को Jay की क्रिएटिविटी काफ़ी पसंद आ रही है.
लोगों ने बच्चे के वीडियो को देखने के बाद ज़बरदस्त कमेंट की बारिश कर दी:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन दोनों स्पूफ़ वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. एक को 41 हज़ार से ज़्यादा तो दूसरे को 1 लाख 70 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. आपने भी देखा है तो कैसा लगा ज़रूर बताइएगा?