कुछ दिनों पहले PUBG ने अपना एक साल पूरा किया, पिछले एक साल में इस गेम ने बहुत सुर्खियां बटोरी हैं, ताज़ा मामला जालंधर का है, जहां 15 साल का एक लड़के ने अपने पिता के अकाउंट से 50,000 रुपये चुरा कर PUBG से जुड़े सामान खरीद डाले. 

बच्चे ने 50 हज़ार से PUBG खेलने के लिए गेमिंग पैड ख़रीदा और बाकी पैसों से PUBG गेम में मिलने वाला सामान खरीदा. 

Fossbytes

बाइक मकैनिक का काम करने वाले पिता ने अकाउंट से पैसे चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

बकौल रिपोर्ट, पिता को भी पैसे चोरी होने की जानकारी तब तक नहीं थी जब तक उसने पुलिस कम्पलेंट नहीं कराई थी. रिपोर्ट में उसने ये भी लिखवाया था कि उसे किसी प्रकार का OTP या पैसे के लेन-देन का मैसेज बैंक की ओर से नहीं आया है. 

साइबर सेल की ओर से हुई जांच के बाद इस मामले पर से पर्दा उठा. बच्चे ने पिता के अकाउंट से अपने दोस्त के PayTm अकाउंट में पैसे ट्रांसफ़र किये और सभी प्रकार के मैसेज फ़ोन से डिलीट कर दिए. बाद में उन पैसों से PUBG से जुड़े सामान ख़रीदे. 

अगर आपके बच्चे को भी PUBG खेलने की लत है और लगातार चिकन डिनर कर रहा है कि तो एक बार चेक कर लीजिएगा कहीं उसके डिनर का बिल आपके अकाउंट से तो नहीं कट रहा!